scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana के आशियाने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, घर में बताईं ये खामियां

Navneet Rana के आशियाने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, घर में बताईं ये खामियां

जल्द ही मुंबई के खार स्थित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा का घर बीएमसी की तोड़क-फोड़क कार्रवाई हो सकती है. राणा दंपत्ति को जब से राजद्रोह के केस में गिरफ्तार किया. शिवसेना शासित बीएमसी की नजर में उनका खार स्थित फ्लैट आ गया. अब बीएमसी के लेवी बिल्डिंग के आठवें माले पर स्थित राणा दंपत्ति के फ्लैट की जांच में उन्होंने ये गड़बड़ियां पाईं कि लिफ्ट के हिस्से को टॉयलेट में बदला, पूजा घर, किचन को जोड़कर लिविंग रूम बनाया, लॉबी के हिस्से को फ्लैट के अंदर जोड़ा, छत के हिस्से को बेडरूम से जोड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

Navneet Rana and her husband MLA Ravi Rana's flat may be vandalized by BMC due to some changes. BMC found that the part of the lift was converted into a toilet, and the pooja place and kitchen have been changed to a living room. Watch this report.

Advertisement
Advertisement