घर पर छापे के करीब 17 घंटे बाद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. पात्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर कल सुबह करीब सात बजे छापा पड़ा था और रात 12 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच अब शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया जाएगा. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि ईडी बीजेपी की स्क्रिप्ट पर चल रही है. 2014 से विपक्ष की आवाज दबाने का काम हो रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
About 17 hours after the raid on the house, Sanjay Raut was arrested by the Enforcement Directorate. In the Patra money laundering case, the house of Shiv Sena MP Sanjay Raut was raided at around 7 am yesterday and he was arrested at 12 pm.