रोक सको तो रोक लो कह कर महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई तो पहुंच गई हैं लेकिन BMC ने कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण के आरोपों में ध्वस्त कर दिया. मुंबई के इस हंगामे पर कंगना रनौत ने कहा है कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा. कंगना रनौत का तेवर ऐसा है कि वो उद्धव ठाकरे के राज की सीधे पाकिस्तान से तुलना करने में जुटी हैं. इधर तेवर उद्धव ठाकरे सरकार के भी कम नहीं है, देखें कंगना पर क्या बोलीं शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी.
Kangana Ranaut on Wednesday launched a direct attack on Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray. Speaking to India Today exclusively, Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi reacted to Kangana's attack.