शिवसेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कुणाल कामरा-शिंदे मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह विवाद इस बात का सबूत है कि सरकारें किसी भी तरह की आलोचना के प्रति कितनी असहिष्णु हैं. हमने केंद्र में ऐसा देखा था और अब राज्यों में भी यही मॉडल लागू किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री, जो अब उपमुख्यमंत्री हैं, के लोग किसी की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. सिर्फ उनके गुंडे ही नहीं, बल्कि बीएमसी भी वहां मौजूद थी.