scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: चाबी वाले के सनसनीखेज खुलासे, देखें उज्जवल निकम की राय

सुशांत केस: चाबी वाले के सनसनीखेज खुलासे, देखें उज्जवल निकम की राय

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में आज तक लगातार कई सनसनीखेज खुलासे कर रहा है. सुशांत के फ्लैट का चाबी बनाने का काम मुहम्मद रफी शेख ने किया. चाबी बनाने वाले के अनुसार उसने जैसी हीं कमरे का लॉक तोड़ा और दरवाजा खोला उसे जाने को कह दिया गया. देश के वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा ये पूरा मामला गतिविधिक सबूत पर अधारित है. इसलिए जांच एजेंसी को छोटे-छोटे सबूत इकट्ठे करने होंगे. देखें वीडियो.

For over 60 days now, the only question that India has been obsessed with is whether Bollywood actor Sushant Singh Rajput died by suicide, or was his death a pre-planned murder? As the mystery deepens, Aaj Tak has tracked down the one man who holds the key to this puzzle. Watch Indian special prosecutor Ujjwal Nikam reaction on this key maker statement.

Advertisement
Advertisement