प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय के नए परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि देश में गरीब से गरीब को भी अच्छे से अच्छा इलाज मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। मोदी ने आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्रों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे करोड़ों लोगों को मुफ्त और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने का भी उल्लेख किया।