पुणे में महिला से बस में हुए रेप के मामले ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. आरोपी दत्तात्रेय गाडे की गिरफ्तारी के लिए 13 पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. इससे सरकार की कार्यशैली पर विपक्ष ने तीखा प्रहार किया है. इस घटना के विरोध में महिलाएं भी सड़क पर उतरीं और प्रदर्शन किया.