Pune Driver Sets Fire to Vehicle: पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कर्मचारियों से झगड़ा होने और कंपनी में सैलरी ना बढ़ने की बात से खफा इस ड्राइवर ने कर्मचारियों से भरी टैंपो ट्रेवलर में आग लगा दी और खुद जान बचाकर गाड़ी से नीचे कूद गया. इस कांड में चार कंपनी कर्मचारियों की मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर का नाम जनार्दन हंबरडीकर है और वो व्योम ग्राफिक कंपनी में काम करता था. देखिए टैंपो ट्रेवलर के जलने का वीडियो.