पुणे रेप मामले में 68 घंटे के बाद आरोपी दत्तात्रेय गाडे की गिरफ्तारी हुई. शिरूर तहसील के गांव में गन्ने के खेत में छिपे गाडे पर ₹1,00,000 का इनाम था. पुलिस की 13 टीमों के प्रयासों से यह सफलता मिली. गाडे पुराना अपराधी है, जिस पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं. पीड़िता के साथ बस में दरिंदगी कर भागने के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की जा सकती है.