महाराष्ट्र में जीका वायरस का मरीज मिलने के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक सरकारें सजग हैं. एक पचास साल की महिला पुणे के एक गांव में जीका वायरस से संक्रमिक पाई गई है. महाराष्ट्र सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट जांच के लिए अपनी टीम भेज चुका है. अब केंद्र सरकार एक टीम दिल्ली से भेज रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले शुक्रवार को पुरंदर तहसील में बेलसर गांव की 50 वर्षीय एक महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला हालांकि मरीज पूरी तरह ठीक हो गई है. केंद्र के विशेषज्ञों का एक दल पुणे जा रहा है. बता दें कि महिला का चिकनगुनिया टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला अब ठीक हो चुकी है और उसके परिवार के सदस्यों में फिलहाल वायरस का कोई लक्षण नहीं हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Maharashtra has reported its first-ever case of Zika virus infection. The 50-year-old woman patient from Purandar area in Pune district also tested positive for Chikungunya. A state health department release said she has recovered and she and her family members have no symptoms at present. Watch this video.