पुणे में मंगलवार को तड़के स्वारगेट बस डिपो में 26 साल की महिला से दुष्कर्म हुआ. घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आरोपी दत्तात्रेय गाडे सीसीटीवी में कैद है. तस्वीर सामने है.1 लाख का इनाम रखा गया है. लेकिन पुणे पुलिस अब तक दरिंदे को तलाश नहीं पाई. पुणे पुलिस की 13 टीमें आरोपी को पुणे और आसपास के इलाके में खोज रही है.