scorecardresearch
 
Advertisement

पुणे के अंडरकंस्ट्रक्शन मॉल में हादसा, स्टील स्लैब ग‍िरने से गई कई मजदूरों की जान; देखें मौके की तस्वीर

पुणे के अंडरकंस्ट्रक्शन मॉल में हादसा, स्टील स्लैब ग‍िरने से गई कई मजदूरों की जान; देखें मौके की तस्वीर

महाराष्ट्र के पुणे में एक गंभीर हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की खबर है. बताया जाता है क‍ि येरवडा इलाके के शास्त्री नगर में एक न‍िर्माणाधीन इमारत में ये हादसा हुआ, ज‍िसमें बेसमेंट की पार्क‍िंंग स्लैब की लोहे की जाली ग‍िर गई. हादसे के वक्त मौके पर करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे, ज‍िसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. जबक‍ि अन्य पांच जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी म‍िलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत काम बचाव जारी है. शुरुआती तौर मामले में लापरवाही की बात सामने आई है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीडियो.

At least five workers were killed and five were left injured after a portion of an under construction building collapsed on them in Pune's Yerwada area on late Thursday night. Watch the news for more details.

Advertisement
Advertisement