आईआईटी बांबे में इस रविवार को दर्शन सोलंकी नाम के एक 18 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया था. अब छात्र का परिवार और आईआईटी का एक छात्र संगठन आरोप लगा रहा है कि आईआईटी बांबे में इस दलित छात्र के साथ भेदभाव हो रहा था. आईआईटी बांबे के संगठन ने डॉयरेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
This Sunday, an 18-year-old student named Darshan Solanki committed suicide at IIT Bombay. Now the student's family and a student organization of IIT are alleging that this Dalit student was facing discrimination.