scorecardresearch
 
Advertisement

'Porn Racket से मेरा कोई लेना-देना नहीं', देखें एक्ट्रेस Gehana Vashistha की सफाई

'Porn Racket से मेरा कोई लेना-देना नहीं', देखें एक्ट्रेस Gehana Vashistha की सफाई

राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस कस्टडी में है लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा का अश्लील धंधे में प्लान बी भी तैयार था. राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है जिसमे कुंद्रा एंड कंपनी ने भविष्य के लिए इस धंधे का पूरा खाका तैयार कर लिया था. इस मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का भी नाम आया है. गहना से आजतक से बातचीत में अपनी सफाई देते हुए कई सारी बातों का खुलासा किया है. बता दें गहना पर भी अडल्ट फिल्म की शूटिंग व गैंग रेप जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. वे पिछले कुछ महीनों से जेल में ही थीं. खुद के खिलाफ आरोप साबित नहीं होने की वजह से वे इन दिनों बेल पर हैं. वीडियो में देखें क्या बोलीं गहना वशिष्ठ.

The Mumbai Police on Tuesday arrested businessman Raj Kundra, the husband of Bollywood actor Shilpa Shetty, in a case related to the alleged creation of pornographic films and streaming them through OTT apps. The name of actress Gehana Vashistha has also come in this case. While talking to Aaj Tak, Gehna who was arrested in February this year by the Mumbai Police Crime Branch for involvement in a porn videos racket, has denied allegations against her. Watch this video.

Advertisement
Advertisement