महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर छिड़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा, वहां हनुमान चालीसा होगा. यह सामाजिक विषय है, यह धार्मिक नहीं है. अगर वे इसे धार्मिक रंग देते हैं, तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि ये एक दिन का आंदोलन नहीं है, ये जारी रहेगा. ठाकरे ने साफ किया कि वो अजान का नहीं बस लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं. मनसे प्रमुख ने सवाल किया कि 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़कर लाउडस्पीकर से अजान चलाई गई इन पर क्या कार्रवाई की गई?
The controversy over loudspeakers in Maharashtra has intensified. Raj Thackeray has announced that where loudspeakers will not be removed from mosques, there will be a recitation of Hanuman Chalisa. He said that this is not a one-day movement, it will continue. Watch this video.