महाराष्ट्र की राजनीति में आज जबरदस्त गरमागरमी का दिन है. राज ठाकरे रविवार को औरंगाबाद में रैली करेंगे, लेकिन उससे पहले आज (शनिवार) वह पुणे में हैं. यहां करीब 150 पंडितों का जमावड़ा किया गया है. राज ठाकरे ने पंडितों से आशीर्वाद लिया है. वहीं पुणे में ही महाविकास अघाड़ी की भी रैली का प्लान है. मतलब साफ है कि राज ठाकरे वर्सेज उद्धव ठाकरे की लड़ाई है. आजतक रिपोर्टर ने पुणे में इस बारे में कुछ गुरुजी से बात की जो उन 150 पंडितों में शामिल हैं. देखें ये वीडियो.