महाराष्ट्र में हिंदुत्व की राजनीति लाउड हो गई है. मराठी मानुष से हिंदुत्व के ट्रैक पर आने वाले राज ठाकरे आज मेगा रैली से हुंकार भरने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने शिवाजी के गढ़ औरंगाबाद को चुना, जिस वक्त राज ठाकरे मंच से भाषण दे रहे होंगे ठीक उसी वक्त मुंबई में उद्धव ठाकरे मुंबई एयरपोर्ट पर शिवाजी को श्रद्धांजलि देते दिखेंगे. महाराष्ट्र डे पर महाराष्ट्र की राजनीति और लाउड होने जा रही है. ठाकरे भाइयों में छोटे राज, बड़ी सियासत की ओर कदम भर रहे हैं. इसका आगाज शिवाजी की नगरी औरंगाबाद से कर रहे हैं. ट्रेलर कल दिखा, आज पूरी पिक्चर है. महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देने वाले राज आज इसी लाउडस्पीकर से हुंकार भरेंगे.
Maharashtra's politics is going to get louder on Maharashtra Day. Small secrets among the Thackeray brothers are taking steps toward big politics. It is starting from Aurangabad, the city of Shivaji. The trailer was shown yesterday, today is the full picture. Raj, who gave an ultimatum to remove loudspeakers from mosques in Maharashtra, will shout with this loudspeaker today.