समंदर के बीच स्वापक नियंत्रण ब्युरो (एनसीबी) ने मुंबई में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मुंबई से गोवा के लिये निकले क्रूज पर चल रही हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी में रेड की गई. एनसीबी ने क्रूज से 8 लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है. हशीश, एमडी और कोकीन की बड़ी खेप क्रूज से बरामद की गई है. देर रात एनसीबी की टीम मुंबई दफ्तर पहुंची. एनसीबी ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया. एनसीबी ने पहली बार शिप पर किसी ड्रग्स पार्टी का पर्दाफाश किया है. देखें वीडियो.
Narcotics Control Bureau busts rave party onboard cruise ship off the coast of Mumbai. Various illegal drugs such as Cocaine, Hashish, and MDMA were seized. 8 people have been taken into custody so far. Top Bollywood star's son being questioned. The drug party was busted after a seven-hour-long raid on the cruise. Watch the video to know more.