scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty की बेल का NCB क्यों कर रही विरोध? देखें क्या बोले वकील

Rhea Chakraborty की बेल का NCB क्यों कर रही विरोध? देखें क्या बोले वकील

आज का दिन रिया चक्रवर्ती के लिए बेहद अहम होने वाला है. आज रिया की जमानत याचिका पर फैसला आना है. कल सेशन कोर्ट ने रिया समेत ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित कर लिया था. आज मालूम चलेगा कि ड्रग्स के केस में फंसी रिया चक्रवर्ती की आगे की जिंदगी जेल में कटेगी या वो पहले की तरह खुली फिजाओं में सांस ले सकेंगी. क्योंकि आज रिया की जमानत पर फैसला होना है. रिया ने अपनी जमानत याचिका में एनसीबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस वीडियो में देखें आखिर क्यों रिया चक्रवर्ती की याचिका का विरोध कर रही है एनसीबी.

‘Strongly opposing’ actor Rhea Chakraborty’s bail plea, the Narcotics Control Bureau (NCB) has claimed that she was clearly involved in financing activities related to illicit trafficking of drugs and this is supported by the voluntary statements made by her and other accused, WhatsApp chat records, call detail records and information recovered from laptops and tablets.

Advertisement
Advertisement