scorecardresearch
 
Advertisement

Rift in Mahayuti alliance: CM फडणवीस के फैसले से नाराज एकनाथ शिंदे और अजित पवार! महायुति में खटपट?

Rift in Mahayuti alliance: CM फडणवीस के फैसले से नाराज एकनाथ शिंदे और अजित पवार! महायुति में खटपट?

महाराष्‍ट्र की महायुति सरकार में तनातनी और बढ़ चुकी है। तीन महीने पहले प्रचंड बहुमत हासिल करके सत्‍ता पर काबिज हुई महायुति गठगंधन सरकार के दोनों डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के हालिया कदम से नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं महायुति सरकार का प्रतिनिधित्‍व कर रही भारतीय जनता पार्टी के पक्षपात भरे रवैये और मनमानियों पर शिंदे शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने नाराजगी भी जाहिर की है।

Advertisement
Advertisement