महाराष्ट्र के ठाणे शहर की सबसे ज्यादा चर्चा इस वजह से हुई कि नए मुख्यमंत्री यहीं से आते हैं. ठाणे से खबर आई है एक 37 साल के बाइक सवार की सड़क के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. मुबंई और ठाणे में मूसलाधार बारिश हो रही है. मॉनसून को पहुंचे ज्यादा दिन नहीं हुए हैं पर सड़के अभी से जवाब देने लगी हैं. 37 साल का मोहनीश खान ठाणे में अकेला रहता था पूरा परिवार यूपी में था. घर चलाने के लिए रोजी रोटी कमाने मोहनीश ठाणे से मुंबई जा रहा था वो पेशे से बिजली मिस्त्री थी. मंगलवार को ठाणे घोरबंदर रोड पर 37 साल के मोहनीश की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. देखें वीडियो.
Maharashtra Crisis: From few days Maharashtra's Thane was discussed the most because the new Chief Minister Shinde comes from here. There is news from Thane that a 37-year-old bike rider died after falling into a pothole on the road. Watch this video to know more.