scorecardresearch
 
Advertisement

Mohan Bhagwat on Violence: "तो फ‍िर समय हमारे ल‍िए मर्याद‍ित है...", देखें मोहन भागवत का बड़ा बयान

Mohan Bhagwat on Violence: "तो फ‍िर समय हमारे ल‍िए मर्याद‍ित है...", देखें मोहन भागवत का बड़ा बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. सरसंघचालक ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अम​रावती जिले में एक कार्यक्रम में कहा कि हिंसा से किसी भी समाज का फायदा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस समाज को हिंसा प्रिय है. वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है. मोहन भागवत ने कहा, "हिंसा से किसी का भला नहीं होता है. हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए. इसके लिए सभी समुदायों को एक साथ लाना और मानवता की रक्षा करना जरूरी है. हम सभी को इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करने की जरूरत है."

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Thursday said violence does not benefit anybody and emphasized the need to bring together all communities and preserve humanity, comments coming in the backdrop of recent clashes between different groups in several parts of the country.

Advertisement
Advertisement