मुंबई के सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के रहस्यलोक में अब 9 लग्जरी कारों का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानि एनआईए एंटीलिया कांड के सुराग भी तलाश रही है और मनसुख मर्डर के तार भी ढूंढ रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे ने एक साल में 9 अलग-अलग लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया. इनमें 6 कार को जब्त किया जा चुका है. लेकिन 3 कार की तलाश अब भी जारी है. देखें वीडियो.
More glaring details in suspended cop Sachin Vaze's link to the Antilia bomb scare case emerge. National Investigation Agency (NIA) is looking for 3 more luxury cars that Vaze used. According to NIA sources, Vaze used 9 different luxury cars in the last year. NIA has so far seized 6 of these cars. Watch the video to know more.