सचिन वाजे की एक चिट्ठी ने महाराष्ट्र सरकार की पूरी नींव ही हिला दी है. वाजे की चिट्ठी में महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों पर आरोप लगाए गए हैं. गृहमंत्री अनिल देशमुख के अलावा चिट्ठी में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. वाजे ने परब पर आरोप लगाया है कि वो किसी जांच को बंद करवाने के लिए उस दबाव बनाते थे. देखें और क्या है इस विस्फोटक चिट्ठी में.