scorecardresearch
 
Advertisement

Sachin Waze की सीक्रेट डायरी बरामद, कोर्ड वर्ड में कई नाम और रकम

Sachin Waze की सीक्रेट डायरी बरामद, कोर्ड वर्ड में कई नाम और रकम

मुंबई से लेकर दिल्ली तक अनिल देशमुख, सचिन वाजे और परमवीर सिंह पर संग्राम मच रहा है. एनआई ने आज दफ्तर से वो डायरी बरामद की है, जिसमें कोर्ड वर्ड में कई लोगों के नाम और रकम दर्ज है तो उधर वो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है, जिसके बिना पर वाजे होटल में ठहरा था. इधर फडणवीस और शिवसेना -एनसीपी के नेता ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर अनिल देशमुख के मसले पर आमने सामने हैं. आज शाम फडणवीस दिल्ली आकर सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं. वहीं, मुंबई के पूर्व पुल‍िस कम‍िश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद एक और चिट्ठी बीजेपी के तरकश का तीर बन गई है. करीब 9 महीने पहले लिखी गई इस चिट्ठी में महाराष्ट्र पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल का कच्चा चिट्ठा है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

The National Investigation Agency (NIA), which is probing the case of recovery of the explosives-laden SUV and arrested Mumbai Police officer Sachin Waze, has recovered a dairy of Sachin Waje during its probe. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement