मुंबई में सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की जांच तेज हो गई है. हमलावर फायर एस्केप के जरिए बिल्डिंग में घुसा था. फ्लैट में बिना फोर्स एंट्री के कैसे पहुंचा, यह अभी रहस्य है. सैफ और उनकी मेड लीमा पर हमला किया गया. सैफ को गंभीर चोटें आईं. आरोपी छठे माले पर देखा गया और फिर फरार हो गया. पुलिस का दावा है कि 3-4 घंटे में उसे पकड़ लिया जाएगा. VIDEO