मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर के पास हुए चाकूबाजी के मामले ने महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष ने फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि, सरकार का कहना है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा.