सैफ अली खान के हमले और रिकवरी पर उठे सवाल. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि 5 दिन में इतने फिट कैसे हुए? 16 जनवरी को हुए हमले में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच चाकू घुसा था और 6 घंटे का ऑपरेशन हुआ था. निरुपम ने सीसीटीवी फुटेज और घटना की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. VIDEO