scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra के SP अध्यक्ष जश्न में भूले Corona प्रोटोकॉल, पुलिस ने किया केस दर्ज

Maharashtra के SP अध्यक्ष जश्न में भूले Corona प्रोटोकॉल, पुलिस ने किया केस दर्ज

देश में कोरोना प्रोटोकॉल लागू हैं लेकिन विधायक और नेता ही इसकी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते. महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी के जन्मदिन के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का हश्र देखकर पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा. ये मुंबई के गोवंडी इलाके की तस्वीर है. ये भीड़ जुटी है इलाके के विधायक समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्य़क्ष अबू आजमी के स्वागत में. वीडियो में देखिये किस तरह अबू आजमी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. जश्न के लिए बकायदा बग्घी पर जुलूस निकाला गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ीं. ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आया. देखिए ये रिपोर्ट.

An offence was registered against Samajwadi Party (SP) MLA Abu Asim Azmi and 17 workers of his party for allegedly violating coronavirus protocols by gathering to celebrate his birthday at multiple locations in suburban Govandi on Sunday, police said. Watch this video.

Advertisement
Advertisement