scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Drugs Case: फोन टैपिंग से लेकर वसूली तक, देखें Sameer Wankhede पर लगे ये 10 आरोप

Mumbai Drugs Case: फोन टैपिंग से लेकर वसूली तक, देखें Sameer Wankhede पर लगे ये 10 आरोप

ड्रग्स केस की जांच को लेकर चर्चा में आए एनसीबी के टॉप अफसर समीर वानखेडे अब खुद सवालों के घेरे में है. उगाही की कोशिश से लेकर बेनामी संपत्ति बनाने जैसे संगीन इल्जाम उन पर लगे हैं. आज दिल्ली से गई एनसीबी की खास टीम उनसे इस सवालों पर जवाब तलब करेगी. एक दो नहीं बल्कि कई संगीन आरोप समीर वानखेड़े पर लगे हुए हैं, ये आरोप महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री. नवाब मलिक और आर्यन केस में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल द्वारा लगाए गए हैं, अब इन आरोपों की जांच के आदेश एनसीबी के टॉप अफसरों ने दे दिए हैं. आज दिल्ली से जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम मुंबई आएगी. जांच टीम को लीड कर रहे हैं एनसीबी की सीनियर अफसर ज्ञानेश्वर सिंह. जांच की डिमांड नवाब मलिक ने की थी, अब जांच के आदेश के पर वानखेड़े की फैमिली ने क्या कहा? देखें ये वीडियो.

The Mumbai Police on Tuesday said they have received four applications so far alleging extortion by Narcotics Control Bureau's (NCB) Mumbai zonal director Sameer Wankhede and other officials, and have launched a probe to verify these claims. A preliminary inquiry has been initiated by Mumbai Police against Narcotics Control Bureau (NCB) Zonal Director Sameer Wankhede after an independent witness in the drugs bust case leveled allegations of extortion against him. Watch what are the other allegations on Sameer Wankhede.

Advertisement
Advertisement