scorecardresearch
 
Advertisement

NCB के एक्शन पर Nawab Malik के सवाल, Sameer Wankhede ने द‍िया ये जवाब

NCB के एक्शन पर Nawab Malik के सवाल, Sameer Wankhede ने द‍िया ये जवाब

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी एनसीबी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नवाब मलिक ने एनसीबी पर फर्जी गवाहों के दम पर केस खड़े करने का आरोप लगाया. सबूत के तौर पर उन्होंने दस्तावेज भी सामने रखे तो गवाह ने खुद सामने आकर पलटवार किया. आर्यन ड्रग्स केस हलचल अभी खत्म नहीं हुई और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बीच की जंग और तेज हो गई. अब नवाब मलिक ने सीधे-सीधे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार को घेर लिया है. आरोपों की नई फेहरिस्त में नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी फर्जी गवाहों के दम पर बेगुनाहों को फंसाती है. उन्होंने दस्तावेजी सबूत के तौर पर एनसीबी के तीन पंचनामा पेश किया. नवाब मलिक के आरोपों पर क्या बोले एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े? देखें

Maharashtra minister Nawab Malik, whose son-in-law has been accused in a drug case by the Narcotics Control Bureau, on Saturday brought new charges against the agency and its zonal director Sameer Wankhede, who is also the chief investigator of the Aryan Khan drug case. In his tweet, the minister alleged that Wankhede uses his friends as a 'panch' (witness) in different cases. Nawab Malik said that the NCB implicates innocent people on the basis of fake witnesses. He presented three Panchnamas of NCB as documentary evidence. What did NCB Chief Sameer Wankhede say on Nawab Malik's allegations? Watch this video.

Advertisement
Advertisement