scorecardresearch
 
Advertisement

Governor Koshyari से मिला Wankhede का परिवार, Malik के खिलाफ की शिकायत

Governor Koshyari से मिला Wankhede का परिवार, Malik के खिलाफ की शिकायत

महाराष्ट्र में नवाब मलिक बनाम समीर वानखेड़े की जंग नए मोड़ पर आ गयी है. उद्धव के मंत्री नवाब मलिक पर समीर वानखेड़े के परिवार ने भी हल्लाबोल दिया है. वानखेड़े की पत्नी और परिवार वालों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े पर क्रूज ड्रग केस में उगाही का आरोप लगाने वाले गवाह प्रभाकर सेल का बयान दर्ज कर लिया, जो वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ा सकता है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक मंगलवार को एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को ब्रेक देकर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फ़डणवीस के साथ आरोप-प्रत्यारोपों में लगे थे. उस बीच नवाब मलिक के तीरों से परेशान समीर वानखेड़े का परिवार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचा. देखिए.

Narcotics Control Bureau (NCB) Mumbai zonal director Sameer Wankhede's family (father, wife, and sister) met with the Maharashtra governor Bhagat Singh Koshyari on Tuesday evening to submit a memorandum against the Maharashtra Minister Nawab Malik. Dhyandev, father of Sameer Wankhede has also filed a defamation suit against Nawab Malik in Bombay high court. Watch this report.

Advertisement
Advertisement