आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कई आरोप लग रहे हैं. अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है. समीर की पत्नी क्रांति ने बातचीत में दावा किया कि उनके पति को काम करने से रोका जा रहा है. समीर ने हमेशा अब तक ईमानदारी से ही काम किया है और इसी की वजह से यह सब साबित करना पड़ रहा है. क्रांति ने साफ किया कि समीर वानखेड़े हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. समीर दाऊद वानखेड़े वाले सर्टिफिकेट पर उनकी पत्नी क्रांति ने बताया कि मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने कैसे तैयार किया है. यह भी नहीं पता कि क्या इसे रातभर बनाया गया है या नहीं. इसकी सफाई दी जा चुकी है. वहीं, जब समीर वानखेड़े की मां के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम थीं और उन्होंने अपने धर्म को बदलकर हिंदू बनी थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
My husband is being targeted for trying to clear the mess of drug use from the society, Narcotics Control Bureau (NCB) zonal director Sameer Wankhede's wife Kranti Redkar told AajTak. Watch the video to know more.