scorecardresearch
 
Advertisement

Sameer Wankhede की Wife Kranti Redkar ने परिवार पर लगे आरोपों का दिया जवाब!

Sameer Wankhede की Wife Kranti Redkar ने परिवार पर लगे आरोपों का दिया जवाब!

Maharashtra Drugs Case की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede पर दो शादियां करने, नौकरी के लिए धर्म बदलने जैसे कई और गंभीर आरोप लग रहे हैं. इस पर Sameer Wankhede पहले ही सफाई दे चुके हैं और उनकी पत्नी Kranti ने भी Tweet कर अपनी बात कही. क्रांति वानखेडे ने Aajtak से उनके पति और परिवार पर लगे आरोपों को गलत बताया. क्रांति ने बातचीत में दावा किया कि उनके पति को काम करने से रोका जा रहा है. समीर ने हमेशा अब तक ईमानदारी से ही काम किया है और इसी की वजह से यह सब साबित करना पड़ रहा है. क्रांति ने साफ किया कि समीर वानखेड़े हिंदू परिवार में पैदा हुए थे.उन्होंने Sameer Wankhede और उनके परिवार पर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया. देखें क्या बोलीं Kranti Redkar.

Advertisement
Advertisement