scorecardresearch
 
Advertisement

'डराया-धमकाया जा रहा, जान का खतरा', Sameer Wankhede की पत्नी ने की PC, देखें

'डराया-धमकाया जा रहा, जान का खतरा', Sameer Wankhede की पत्नी ने की PC, देखें

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एक तरफ जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ इस केस की जांच के अहम किरदार NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी घेरे में आ गए हैं. इस बीच समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर लगे आरोपों पर सफाई पेश की. क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं. समीर वानखेड़े की पत्नी ने ये भी कहा कि उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है. क्रांति ने ये भी कहा कि हमें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया है क्योंकि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर एनसीबी से समीर को हटाया जाता है तो इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Narcotic Control Bureau (NCB) Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede is facing some serious allegations from Maharashtra minister Nawab Malik. Now, Sameer Wankhede's wife has come in support of his husband. During a press conference, Sameer Wankhede's wife said, the allegation made on Sameer are completely baseless. Watch the video.

Advertisement
Advertisement