महाराष्ट्र की सियासत का ये एलान-ए-जंग है. एक तरफ हैं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और उनके सामने हैं सूबे के पूर्व सीएम बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस. मुंबई ड्रग्स केस में अपना हमला जारी रखते हए आज नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के साथ सीधा हमला देवेंद्र फडणवीस पर बोल दिया है. कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि 'फड़णवीस के इशारे पर ड्रग्स का धंधा हो रहा है. बड़े-बड़े ड्रग्स पैडलर चाहे काशिफ खान हो उसे छोड़ दिया जाता है, ऋषभ सचदेवा आमिर फर्नीचरवाला को प्रतीक गाबा को छोड़ दिया जाता है. सारा ड्रग्स का खेल ये देवेंद्र जी के इशारे पर महाराष्ट्र में चल रहा है. देखें ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Maharashtra minister Nawab Malik tweeted a photo of alleged drug peddler Jaydeep Rana with Amruta Fadnavis and claimed that he had links with former state Chief Minister Devendra Fadnavis. Addressing a press conference, Nawab Malik said that one Jaydeep Rana currently in jail in connection with a drug trafficking case has relations with former CM Devendra Fadnavis. He was the financial head of the famous river song sung by former CM's wife Amrita Fadnavis. The drug business in the state grew under his tenure. Watch this video.