झारखंड में श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल में तब्दील करने के फैसले पर बवाल मच गया है. देशभर में जैन समाज गुस्से में हैं. मुंबई में सोरेन सरकार के फैसले के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं. जैन समाज अपनी आस्था के केंद्र को दूषित न किए जाने की मांग कर रहा है. देखें ये वीडियो.
There has been an uproar in Jharkhand over the decision to convert Shri Sammed Shikharji into a tourist destination. Jain communities across the country are angry. In Mumbai, people have taken to the streets against the decision of the Soren government. Watch this video for more.