Sanjay Raut Arrested: ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने सांजय राउत की गिरफ्तारी पात्रा चॉल मामले में की है. संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासत गर्मा गई है. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. उद्धव ठाकरे का कहना है कि जब हमारा टाइम आएगा तब देखा जाएगा. तो वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का कहना है कि संजय राउत को गिरफ्तार कर ED ने की नाइंसाफी की है. अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि जब तक अडाणी-अंबानी, तब तक उन्हें पैसे की क्या कमी बनीं रहेगी. देखें ये वीडियो.