'मालिक तो महान है बस चमचों से परेशान है', सामना में छपे इस लेख के बाहर आते ही भाजपा में खलबली मच गई. ये लेख शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने लिखा है. आजतक संवाददाता पंकज उपाध्याय ने बात की सांसद संजय राउत से और जाना कि इस लेख का आखिर असली मतलब क्या है और बीजेपी इस लेख पर जो हंगामा मचा रही है उसका मतलब क्या है. बीजेपी ने इस लेख को शिवसेना नेता की चिढ़ का नतीजा बताया क्योंकि महा अघाड़ी के भीतर ऐसा कोई नेता नहीं जो इतना काम करे. देखें क्या बोले संजय राउत...