शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल जाने के बाद से ही उद्धव गुट शिंदे गुट पर हमलावर है. संजय राउत ने एक बयान में कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर ये सब चल रहा है. उधर शिंदे गुट की तरफ से कहा गया है कि शिवसेना भवन उनके लिए मंदिर की तरह है और वो उस पर दावा नहीं करेंगे.
Election Commission of India gave the party symbol and name of Shiv Sena to Shinde faction. Shinde faction also claimed the party office in the legislature. Sanjay Raut attacked on Shinde faction over this.