मुंब्रा देवी से महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के दिया मामला गर्माता जा रहा है. मामले में अब शिवसेना नेता (UBT) संजय राउत ने सावंत का बचाव किया है. राउत ने कहा कि उनके बयान से किसी महिला का अपमान नहीं हुआ है. देखें संजय राउत का पूरा बयान.