महाराष्ट्र में शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत को ईडी अपने साथ दफ्तर लेकर गई है. इसको लेकर संजय राउत के वकील ने आजतक से फोन पर बातचीत करते हुए दावा किया कि संजय राउत को ईडी ने न तो हिरासत में लिया है और न ही गिरफ्तार किया है. उन्हें सिर्फ आज के लिए समन दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज दोपहर को उन्हें समन जारी किया गया था, उसके लिए पूछताछ के लिए ईडी अपने साथ ले गई है. अभी तक आधिकारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है. देखें और क्या बोले शिवसेना नेता के वकील.
ED has taken Shiv Sena leader Sanjay Raut to office with him in Maharashtra. Raut's lawyer, while talking to Aaj Tak over phone, claimed that Sanjay Raut has neither been detained nor arrested by the ED.