scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut on Language Controversy: 'ये देश की भाषा है', हिंदी भाषा विवाद पर बोले संजय राउत

Sanjay Raut on Language Controversy: 'ये देश की भाषा है', हिंदी भाषा विवाद पर बोले संजय राउत

देशभर में इन दिनों हिंदी और रीजनल भाषा के साथ बॉलीवुड वर्सेस साउथ इंडस्ट्री को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. किच्चा सुदीप के एक बयान से शुरू हुए इस विवाद ने अब सियासी रूप अख्तियार कर लिया है. इस पर ताजा बयान अब शिवसेना नेता संजय राउत का आया है. उन्होंने कहा कि देश में एक भाषा होनी चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि देश के गृह मंत्री को ये चैंलेज स्वीकार करना चाहिए कि एक देश, एक संविधान, एक विधान और एक भाषा होनी चाहिए. देखें और क्या बोले संजय राउत.

Making a pitch for "one country, one language", Shiv Sena leader Sanjay Raut on Saturday said Hindi is spoken across India and has acceptability, and added that Union minister Amit Shah should accept the challenge that there should be one language in all the states.

Advertisement
Advertisement