scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Crisis: 'जनता का आक्रोश रोक नहीं सकते', बागी के दफ्तर में तोड़फोड़ पर राउत

Maharashtra Crisis: 'जनता का आक्रोश रोक नहीं सकते', बागी के दफ्तर में तोड़फोड़ पर राउत

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है. इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है. इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भड़काऊ बयान दिया है. उनका कहना है कि जनता को आक्रोश रोका नहीं जा सकता. इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि शिवसेना की ताकत और ऊर्जा ये गुस्सा ही है. देखें पूरा इंटरव्यू.

Shiv Sena workers have vandalised the office of the party's MLA Tanaji Sawant in the Balaji area of Katraj, Pune. Sawant is one of the rebel MLAs from the state and is currently camping in Guwahati, Assam. Watch an exclusive interview on this.

Advertisement
Advertisement