Sanjay Raut PC, Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट को लेकर आए पत्र के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज है. शरद पवार के घर महाविकास अघाड़ी के सीनियर नेताओं की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटील, जयंत पाटील, हसन मसरिफ और सांसद सुनील टाटकरे शामिल हैं. अशोक चव्हाण, प्रफुल्ल पटेल भी मीटिंग के लिए पहुंचे. सरकार बचाने पर यहां मंथन होना है. दूसरी तरफ बीजेपी में भी हलचल देखी जा रही है. महाराष्ट्र के सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में जमा होने को कहा गया है. राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट का आदेश देने वाले ऑर्डर के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. संजय राउत ने इसका इशारा दिया. वह बोले कि बीजेपी और राज्यपाल मिलकर संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं. 'संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे. राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया. वह बोले कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है.
The Uddhav Thackeray faction of the Shiv Sena is moving the SC against Governor Bhagat Singh Koshyari's floor test amid the pending case of disqualification of 16 rebel MLAs. Sena's lawyer Abhishek Manu Singhvi is presenting the case. While addressing the conference, Sanjay Raut stated that the demand of floor test is illegal and the Constitution is being flouted. We will go to the Supreme Court and demand justice. He said that the matter of disqualification of the MLAs is still pending.