scorecardresearch
 
Advertisement

नौसेना के पूर्व अफसर की पिटाई पर क्या बोले संयज राउत, देखें वीडियो

नौसेना के पूर्व अफसर की पिटाई पर क्या बोले संयज राउत, देखें वीडियो

शनिवार को शिवसैनिकों के द्वारा नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की पिटाई का मामला गरमा गया है. मदन शर्मा ने उद्धव सरकार से इस्तीफे तक की मांग कर दी है. इस मसले पर आज तक से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि जो हमला हुआ है वो सोच समझ कर नहीं हुआ है. ये एक कानून-व्यवस्था का मामला है. गुस्से में आकर शिवसैनिकों ने हमला किया. देखें वीडियो.

Shiv Sena leader Sanjay Raut justifies an attack on ex-Navy officer Madan Sharma. On Saturday, a group of Shiv Sena allegedly beaten up Navy Officer for sharing a cartoon on Chief Minister Uddhav Thackeray. Sanjay also slams BJP for politicizing the issue. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement