scorecardresearch
 
Advertisement

School Reopen: Mumbai में 4 अक्टूबर से खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल, देखें तैयारियां

School Reopen: Mumbai में 4 अक्टूबर से खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल, देखें तैयारियां

4 अक्टूबर से मुंबई में 8वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे. इसके लिए गाइडलाइन्स जारी हो गई हैं. एक क्लास में सिर्फ 15 से 20 छात्रों को बैठने की अनुमति होगी. अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल छात्रों को बुला सकेंगे. ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी. एक तरफ स्कूल खुलने से बच्चें काफी उत्साहित हैं, दूसरी तरफ इनके माता पिता बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर थोड़े नर्वस हैं. क्योंकि कोरोना का खतरा अभी गया नहीं है, पर वो ये भी मानते हैं कि बच्चों का स्कूल जाना जरूरी है. स्कूलों ने छात्रों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. देखें क्या हैं तैयारियां.

Schools will open in Mumbai for students of classes 8 to 12 from October 4. Guidelines have been issued for this. Only 15 to 20 students will be allowed to sit in a class. Schools will be able to call students only after the written consent of the parents. Online studies will continue along with offline. Know what are the preparations.

Advertisement
Advertisement