नागपुर के मेकोसाबाग इलाके में कबाडी वाला लोगों को 20 रुपये में बेच रहा था आधार कार्ड, जांच शुरू. नागपुर में आम आदमी पार्टी के नेता प्रभात अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें यह मामला सामने आया है. इसके बाद जरीपटका पुलिस ने 90 से अधिक आधार कार्ड को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.दरअसल जरीपटका थाना क्षेत्र के मेकोसाबाग क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में सिर्फ 20 रुपये में आधार कार्ड बेचा जा रहा था. इसकी भनक जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकान से 90 से अधिक आधार कार्ड को जब्त कर लिया. देखें ये रिपोर्ट.