scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Israeli consulate की बढ़ी सुरक्षा, Chabad house पर भी हाई अलर्ट

Mumbai में Israeli consulate की बढ़ी सुरक्षा, Chabad house पर भी हाई अलर्ट

द‍िल्ली स्थ‍ित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए बम धमाके बाद मुंबई स्थ‍ित इजरायली काउंसुलेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोलाबा पुलिस स्टेशन और जोन-1 के पुलिस अधिकारियों ने कोलाबा में चबाड हाउस का दौरा किया है और अतिरिक्त तैनाती की जा रही है. पुलिस के अधिकारियों को एक बख्तरबंद वाहन के साथ चबाड हाउस में 24 घंटे तैनात किया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि दिल्ली के इज़राइली दूतावास में हुई घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है.

A blast occurred near the Israeli embassy in New Delhi and three vehicles were damaged in it. As a precautionary measure, authorities have beefed up security at the Israeli consulate in Mumbai. Speaking to India Today TV, police officials in Mumbai said a team from Colaba police station has visited the Chabad House and additional deployment of cops is being made. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement