राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का एक फैन सुर्खियों में है. ये फैन इसलिए वायरल है क्योंकि इन्होंने अपनी पीठ पर शरद पवार की तस्वीर का परमानेंट टैटू बनवा लिया है. फैन का नाम अक्षय साल्वे है. और साल्वे मेडक गांव के निवासी हैं. साल्वे का कहना है कि वो डेढ़ साल से पवार साहब को मिलने की कोशिश कर रहा थे. लेकिन अब जाकर मुलाकात हुई, और मुझे अभिनंदन किया. साल्वे ने इस टैटू पर करीब 9 हजार रुपये खर्च किए हैं. देखें वीडियो.